
ये सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब आम जनता को कब लगेगा कोरोना से बचाव का टीका. इस सवाल से जल्दी ही पर्दा उठ सकता है. मोदी सरकार अगले कुछ हफ्तों में अपनी उस महत्वाकांक्षी योजना को सामने लाने वाली है, जिसके तहत पचास साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो सकती है, जिनके लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में पैसे के बल पर टीका लेकर जो लोग निश्चिंत हो जाना चाहते थे, उनको निराशा हाथ लग सकती है.